मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जून 2011

पटनाःमगध महिला कॉलेज में पहली मेधा सूची जारी

मगध महिला कॅालेज में शनिवार को स्नातक कॉमर्स की पहली मेधा सूची जारी कर दी गई। कॉलेज में स्नातक कॉमर्स में नामांकन के लिए छात्राओं का इंटर में 76.02 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। एक जूलाई को यहां नामंकन लिया जायेगा। उधर पटना वीमेंस कॉलेज में भी कॉमर्स और विज्ञान की तीसरी मेधा सूची शनिवार को जारी कर दी गई। दोनों ही कॉलेजों में सूची को देखने के लिए कॅालेज परिसर में छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं पटना कॉलेज में भी फॉर्म भरने की तिथि आज समाप्त हो गई। अंतिम दिन यहां फॉर्म भरने के लिए बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं की भीड़ उमड़ी। मगध महिला कॉलेज में स्नातक कॉमर्स कट ऑफ लिस्ट देखने के लिए छात्राओं में आपाधापी मची हुई थी। सूची को दोपहर में ही प्रकाशित किया जाना था लेकिन इसे देर शाम तक जारी किया गया। इस कारण से दिनभर छात्राएं परेशान दिखीं। लेकिन जैसे ही सूची लगी छात्राओं के चेहरे खिल उठे। मगध महिला कॉलेज में स्नातक कॉमर्स में नामांकन के लिए सामान्य वर्ग में इंटर में 76.02 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। नामांकन के दौरान छात्राओं को विद्यालय अहस्तांतरण प्रमाण पत्र व मूल अंक प्रमाण पत्र आदि कागजातों को साथ लाना होगा। पटना वीमेंस कॉलेज में भी स्थिति कमोवेश ऐसी थी। यहां कॉमर्स व साइंस की तीसरी मेधा सूची जारी की गई थी। मेधा सूची देखने के लिए छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई। सूची में शामिल छात्राओं का नामांकन सोमवार को लिया जायेगा। वहीं बीएन कॉलेज में सीटें बढ़ने के बाद फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 जून कर दी गई है। हालांकि कॉलेज के काउंटर पर फॉर्म के लिए छात्रों की भीड़ ना के बराबर थी। अगरे दो-तीन दिनों में जो छात्र बच गये हैं उनके द्वारा फॉर्म भरा जा सकता है।
स्नातक कॉमर्स समान्य वर्ग 79.20 - 81.20 प्रतिशत एससी 62.00- 64.60 प्रतिशत एसटी ----- बीसी-1 65.20-67.40 प्रतिशत बीसी-2 76.60-77.60 प्रतिशत स्नातक विज्ञान भौतिकी समान्य वर्ग 72.67 - 76.00 प्रतिशत एससी 62.67 प्रतिशत एसटी ----- बीसी-1 52.00 प्रतिशत बीसी-2 70.00-71.67 प्रतिशत जूलोजी समान्य वर्ग 74.67 प्रतिशत एससी 65.00 प्रतिशत एसटी ----- बीसी-1 ----- बीसी-2 70.00 प्रतिशत बॉटनी समान्य वर्ग 58.33 - 60.37 प्रतिशत एससी ----- एसटी ----- बीसी-1 ----- बीसी-2 ----- केमेस्ट्री समान्य वर्ग 75.00 - 76.33 प्रतिशत एससी 63.33 प्रतिशत एसटी ------ बीसी-1 58.00-62.00 प्रतिशत बीसी-2 73.00 प्रतिशत मगध महिला कॉलेज में स्नातक कॉमर्स की मेधा सूची समान्य वर्ग 76.02 प्रतिशत एससी 52.02 प्रतिशत एसटी 64.06 प्रतिशत बीसी-1 63.20 प्रतिशत बीसी-2 72.06 प्रतिशत वीमेंस कॉलेज में साइंस व कॉर्मस की तीसरी सूची(राष्ट्रीयसहारा,पटना,26.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।