मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

पटनाःकॅरियर मेला कल से,एडमिशन की ऑन स्पॉट व्यवस्था

विन एक्पलोसिव एंड मीडिया की ओर से 19 व 20 जून को स्थानीय तारामंडल सभागार में दो दिवसीय कॅरियर मेला का शुभारंभ किया जायेगा। मेला पूरी तरह नि:शुल्क है और इसमें देश के जानेमाने संस्थानों द्वारा स्टॉल लगाये जाएंगे जो छात्रों को कॅरियर संबंधी जानकारी देंगे। संस्था के विकास त्रिवेदी व एरा बिजनेस स्कूल के निदेशक डॉ. संजीव मारवाह ने ये बातें संवाददाता सम्मेलन में बताई। उन्होंने कहा कि मेले में प्लस टू से लेकर स्नातक उत्तीर्ण छात्र भाग ले सकते हैं। छात्रों के ऑन स्पॉट एडमिशन की भी व्यवस्था रहेगी। साथ ही छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा व संस्थानों के विषय में जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले सात-आठ जून को आसनसोल, 11 से 13 जून के बीच अगरतल्ला में वे सफल फेयर कर चुके हैं और अब पटना में भी यह जरूर सफल होगा। पटना के बाद रांची में भी यह फेयर आयोजित किया जायेगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,18.6.1)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।