मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जून 2011

आरपीईटी में अलवर की शैफाली गर्ग टॉपर

राजस्थान प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (आरपीईटी) का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया। अलवर की शैफाली गर्ग मेरिट में पहले स्थान पर रही है। श्रीगंगानगर के मोहित गुप्ता दूसरे तथा हनुमानगढ़ के अनमोल धुरिया तीसरे स्थान पर रहे। शैफाली ने इस वर्ष आईआईटी जेईई में 261वीं तथा एआई ट्रिपल-ई में 31वीं रैंक हासिल की थी।

तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव विपिन चंद्र शर्मा ने बताया कि प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट बनाकर रिजल्ट जारी किया गया है, इसमें किसी तरह का कट ऑफ नहीं रखा है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए 10 दिन बाद काउंसलिंग शुरू होगी, लेकिन यह काम एआई ट्रिपल-ई की काउंसलिंग के बाद ही शुरू किया जाएगा। इस बार 67,990 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। इस परीक्षा के आधार पर सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 47,847 सीटों पर एडमिशन होने हैं(दैनिक भास्कर,जयपुर,17.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।