मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जून 2011

यूपीःलुम्बा की जनरल सीटें फुल, आईएमएस के तीन कोर्स का नहीं खुला खाता

लखनऊ विविद्यालय के एक ही कोर्स को लेकर छात्रों के नजरिये में फर्क है। एमबीए की सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग के पहले ही दिन इसका नजारा देखने को मिला। 330 सीटों को भरने के लिए 230 छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया में तो हिस्सा लिया, लेकिन बाद में सिर्फ 163 ने ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी की। लविवि के व्यवसाय प्रबंध विभाग (लुम्बा) के दो कोर्स की सामान्य श्रेणी की सभी 60 सीटें फुल हो गयीं, लेकिन प्रबंध विज्ञान संस्थान (आईएमएस) के तीन कोर्स का खाता भी नहीं खुला और एमबीए इन रूरल डेवलम्पमेंट में सिर्फ एक छात्र ने ही अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी की। एमबीए में प्रवेश के लिए काउंसलिंग में दो दिन सामान्य श्रेणी के लिए रखे गये हैं। विविद्यालय ने लुम्बा के एमबीए ई बिजनेस के कोर्स को बदलकर एमबीए कर दिया है और अब इसकी 60 सीटों पर प्रवेश स्ववित्तपोषित फीस में होंगे। काउंसलिंग में प्रवेश लेने वाले सामान्य श्रेणी के सभी बच्चों की प्राथमिकता लुम्बा के दोनों कोर्स रहे। इसके बाद उन्होंने आईएमएस के दो कोर्स एमबीए आईबी व एमबीए एचआर को रखा और दोनों पाठ्यक्रमों में 22 सीटें भर गयी हैं। एक प्रवेश एमबीए रूरल डेवलपमेंट में हुआ है। एमबीए कारपोरेट मैनेजमेंट, एमबीए एग्री बिजनेस और एबीए रिटेल मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए छात्रों ने किनारा रखा। अब काउंसलिंग के दूसरे दिन प्रतीक्षा सूची द्वितींय के 651 से 1627 रैंक तक के अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि करीब 70 छात्रों ने प्रवेश लेने से किनारा कर लिया है और कोर्स समझ में न आने के लिए कुछ भी फीस भी मौके पर ही लौटा दी गयी है। विविद्यालय के द्वितीय परिसर स्थित आईएमएस भवन में काउंसलिंग सुबह नौ बजे से ही शुरू हो गयी थी। छात्रों की सहूलियत के लिए यूको बैंक व भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं ने अपने काउंटर लगा रखे थे, उनकी मांग पर तत्काल बैंक ड्राफ्ट भी जारी हुए, लेकिन छात्रों के रुख को लेकर विविद्यालय के अधिकारी सकते हैं हालांकि उन्होंने एमबीए की सभी सीटों को भर जाने की उम्मीद जतायी है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,22.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।