मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जून 2011

डीयूःखेल कोटे के ट्रायल में टेंशन

दिल्ली विविद्यालय के कॉलेजों में खेल कोटे में केन्द्रीयकृत दाखिला प्रक्रिया खत्म होने का असर अब नजर आने लगा है। कालेजों में खेल कोटे के तहत दाखिला लेने के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थियों की स्थिति, कहां किस खेल के लिए ट्रायल दूं, जैसी हो गई है। दरअसल, खेल कोटे के तहत दाखिले के लिए होने जा रहे ट्रायल में दो अलग अलग कॉलेजों ने एक ही दिन एक ही खेल के ट्रायल की तिथि घोषित कर दी है। ऐसे में खेल कोटे के तहत दो कॉलेजों में आवेदन करने वाले विद्यार्थी को परेशानी होगी और वे केवल एक ही कॉलेज में ट्रायल दे सकेंगे। डीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. जेएम खुराना ने कहा कि कॉलेजों में खेल कोटे में दाखिले के लिए केन्द्रीयकृत दाखिला प्रक्रिया बीते साल से शुरू की गई थी और किन्हीं कारणों से इसे इस साल के लिए रोक दिया गया। यदि कॉलेजों में ट्रायल में दिक्कतों की बात सामने आती है, तो ऐसे में अगले साल फिर से खेल कोटे में केन्द्रीयकृत दाखिला प्रक्रिया लाई जा सकती है। डीयू के रामजस कॉलेज और हंसराज कॉलेज में बॉस्केट बॉल का ट्रायल एक ही दिन 29 जून को है। हंसराज कॉलेज में बॉस्केट बॉल का ट्रायल सुबह 8 बजे होगा, वहीं रामजस कॉलेज में इसी खेल का ट्रायल सुबह 7.30 बजे होगा। ऐसे में दोनों कॉलेजों में इस खेल के आधार पर दाखिले के लिए आवेदन करने वाले केवल एक जगह ही अपना ट्रायल दे सकेंगे। इसी प्रकार, रामजस कॉलेज में दाखिले के लिए 30 जून को शूटिंग का ट्रायल सुबह 8 बजे होना है। यह ट्रायल सेंट स्टीफंस कॉलेज में होगा। जबकि हंसराज कॉलेज में भी शूटिंग का ट्रायल इसी दिन सुबह 8 बजे होना है। ऐसे में इन कॉलेजों में खेले कोटे के तहत दाखिले के आवेदन करने वाले विद्यार्थी को इन दोनों में से किसी एक कॉलेज का चयन करना होगा। 30 जून को हिन्दू कॉलेज में खेल कोटे से दाखिले के लिए क्रिकेट का ट्रायल भरत नगर स्थित सरकारी स्कूल में सुबह 8 बजे होगा। जबकि इसी दिन हंसराज कॉलेज द्वारा सुबह 8 बजे कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट का ट्रायल लिया जाएगा। ऐसे में, क्रिकेट के खिलाड़ी को हिन्दू कॉलेज या हंसराज कॉलेज में से एक में ट्रायल के लिए जाना होगा। 1 जुलाई को किरोड़ीमल कॉलेज में हॉकी का ट्रायल है और इसी दिन श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी ट्रायल है। कॉलेज में आवेदन करने आये छात्र पुष्कर ने कहा कि एक ही दिन ट्रायल होने के चलते उनके लिए बड़ी परेशानी पैदा हो रही है। खेल कोटे के तहत एक कॉलेज में ही ट्रायल में सफलता हासिल होगी इसकी गारंटी नहीं है। यदि दो अलग-अलग कॉलेजो में ट्रायल देते हैं तो कम से कम एक में तो दाखिला मिलने की उम्मीद रहती है। इसी प्रकार, ईसीए कोटे में भी दाखिले की तिथियां आपस में टकरा रहीं है। किरोड़ीमल कॉलेज में 2 से 4 जुलाई तक ईसीए कोटे में दाखिले के लिए ट्रायल हो रहे हैं, इसी प्रकार रामजस में भी 4 और 5 जुलाई को दाखिले के लिए ट्रायल हो रहे हैं(राकेश नाथ,राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,23.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।