मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जून 2011

बिहारः सूचना एवं जन संपर्क विभाग में अनुबंध पर होगी बहाली

सूचना एवं जन संपर्क विभाग में पदाधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए संविदा के आधार पर पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी। इसके साथ ही विभाग के पुनर्गठन के लिए कमेटी बनायी गयी है। यह निर्णय बुधवार को विभाग के सचिव राजेश भूषण ने समीक्षा बैठक में लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि सूचना तंत्र के बढ़ते विस्तार को ध्यान में रखते हुए विभाग को पुनर्गठन की आवश्यकता है। विभाग में जरूरत के मुताबिक पदाधिकारियों की संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी। विभाग में पदाधिकारियों की नियमित प्रोन्नति होगी। उन्होंने विभाग के पुनर्गठन के लिए कैबिनेट नोट तैयार करने के लिए निदेशक की अध्यक्षता में टीम का गठन किया है। कमेटी में संयुक्त निदेशक (प्रेस), संयुक्त निदेशक (विज्ञापन), उप निदेशक कमलाकांत उपाध्याय, उप निदेशक (स्थापना) के अतिरिक्त क्षेत्रीय इकाइयों के उप निदेशक मुंगेर, डीपीआरओ रोहतास, डीपीआरओ गया, सेवानिवृत्त डीपीआरओ देवेन्द्र कुमार सिंह, मुश्ताक अहमद नूरी तथा सहायक डीपीआरओ स्तर के पदाधिकारियों में से मुख्यालय स्थित दो पदाधिकारियों को शामिल किया गया है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,16.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।