मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जून 2011

मुंबईःलो प्रोफाइल स्कूलों ने दिए सब्जेक्ट टॉपर्स

एसएससी स्कूलों के लिए सोमवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। सभी स्कूलों में मार्कशीट लेने के लिए स्टूडेंट्स की बेशुमार भीड़ उमड़ी।

क्रिएटिव हाईस्कूल, ठाणे की प्रिंसिपल कमला कनोजिया ने कहा, 'तकरीबन सभी स्टूडेंट्स ने अपनी मार्कशीट ले ली हैं, लेकिन ऑनलाइन फॉर्म भरने की भीड़ आज नहीं रही।' गौतम गर्ल्स हाईस्कूल के प्रिंसिपल शैलेश सिंह के मुताबिक, 'शाम को तीन से पांच के बीच मार्कशीट वितरित की गईं। लेकिन इसको लेकर कोई खास उत्साह नहीं रहा क्योंकि सबको अपने मार्क्स रिजल्ट के दिन ही वेबसाइट पर पता चल जाते हैं।'

सबसे दिलचस्प रही टॉपर्स की लिस्ट, जो एसएससी बोर्ड ने सोमवार को जारी की। इस बार के सभी विषयों के टॉपर्स पॉश स्कूलों के बजाय सामान्य स्कूलों से रहे। सरस्वती विद्या निकेतन, विक्रोली की सुवर्णा थोरात ने साइंस में 100 प्रतिशत पाए। कार्मेलाइट स्कूल वसई की संभवी राउत और गणेश विद्या मंदिर, धारावी की सोनल सोनावणे को मैथ्स में 100 प्रतिशत अंक पाए हैं। कई स्टूडेंट्स को मैथ्स में पूरे मार्क्स मिले हैं।


नाइट स्कूल के स्टूडेंट गोकुल इचाले को सामाजिक शास्त्र में 95 मार्क्स मिले हैं जो इस श्रेणी में सर्वाधिक हैं। 

बोर्ड टॉपर्स 

नाम विषय मार्क्स कुल प्रतिशत स्कूल 

सुवर्णा थोरात विज्ञान 100 97.82 सरस्वती विद्या निकेतन, विक्रोली 

सिद्धी तिर्लोटकर-मराठी 96 95.45 स्वामी विवेकानंद, डोंबिवली 

राहुल यादव हिन्दी 94 95.82 योगिराज कृष्ण विद्यालय , अंधेरी कुर्ला रोड 

मोनल संघवी अंग्रेजी 94 96.0 एक्विजिलियम कॉन्वेंट , वडाला 

अब्दुल शेख उर्दू 98 97.09 फारुख सत्तार हाईस्कूल , जोगेश्वरी 

कोमल वैती संस्कृत 100 96.91 कार्मेल कॉन्वेंट , विरार 

संभवी राऊत गणित 150 97.27 कार्मेलाइट कॉन्वेंट , वसई 

भूषण पाटील सामाजिक शास्त्र 100 97.64 केईएस विद्यालय , अलीबाग 

नाइट स्कूल : 

गोकुल इचाले सामाजिक शास्त्र 95 अशरफी देवी मराठी शाला , ठाणे 
(नवभारत टाइम्स,मुंबई,28.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।