मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जून 2011

डीयूःसेकेंड कटऑफ के बाद फिर बढ़ी चहल-पहल

दिल्ली विविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में दाखिले की दूसरी कट ऑफ घोषित होने के बाद बुधवार से कॉलेजों में फिर से दाखिले चहल-पहल बढ़ गई। बुधवार को सेकेंड कट ऑफ वाले विद्यार्थियों के लिए शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया में कट ऑफ और कोर्स क्राइटेरिया पूरा करने वाले विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। कोर्स क्राइटेरिया पूरा न करने वाले और कट ऑफ में न आने वाले विद्यार्थी निराश लौट गये। कट ऑफ में न आने वाले विद्यार्थी कॉलेजों में यह देखने आये कि कट ऑफ और कॉलेज के क्राइटेरिया में कोई फर्क तो नहीं। दाखिले को लेकर डीयू कैम्पस में सुबह से लेकर दोपहर तक विद्यार्थी और उनके अभिभावक कॉलेजों में एक कमरे से दूसरे कमरे और कॉलेज के गलियारों में दाखिले के लिए जद्दोजहद करते दिखे। कॉलेजों में दाखिले की औपचारिकाएं पूरी करने के दौरान कॉलेजों की मनमानी से भी विद्यार्थी तनाव में आये। अदिति कॉलेज में फॉर्म खत्म होने से यहां आये विद्यार्थी काफी परेशान रहे। वहीं हंसराज कॉलेज में दाखिले के लिए फीस केवल ड्राफ्ट से लिये जाने, हिन्दू कॉलेज के प्रत्येक कोर्स के दाखिले में 50 रुपये अधिक लेने पर विद्यार्थी थोड़े तनाव में दिखे। सबसे ज्यादा भीड़ बीए प्रोग्राम बीकॉम ऑनर्स, बीए प्रोग्राम और इकोनॉमिक्स ऑनर्स कोर्सेज में दाखिले के लिए दिखी। कॉलेजों में विद्यार्थियों की भीड़ के चलते कैम्पस की सड़कों पर सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक यातायात का दबाव बना रहा। किरोड़ीमल कॉलेज बीएससी स्टेटिक्स में दाखिले के लिए कमरे के बाहर विद्यार्थी कतार में खड़े दिखे। जबकि बीए प्रोग्राम, बीए राजनीति शास्त्र ऑनर्स और बीकॉम में अच्छी-खासी भीड़ दिखी। इतिहास ऑनर्स में दाखिले के लिए ज्यादा विद्यार्थी जुटे दिखे। रामजस कॉलेज में भी बुधवार को विद्यार्थियों की गहमागहमी रही। कॉलेज के मुख्य द्वार पर भी विद्यार्थियों का जमघट था। कॉलेज में बीकॉम और बीए प्रोग्राम में 9 फीसद की गिरावट के चलते दूसरी कट ऑफ के विद्यार्थियों की भीड़ थी। इस प्रकार हिन्दी ऑनर्स और राजनीति शास्त्र ऑनर्स में भी विद्यार्थी जुटे दिखे। कॉलेज ने अपने चार पाठय़क्रमों में हाउस फुल का बोर्ड लगा दिया है। इसी प्रकार दौलतराम कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स, इतिहास, फिलॉस्फी और साइकॉलॉजी ऑनर्स में दाखिले के लिए काफी संख्या में विद्यार्थी थे। मिरांडा हाउस, राजधानी कॉलेज, वेंकटेर कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, पीजीडीएवी, श्यामलाल कॉलेज, मोती लाल नेहरू कॉलेज में सेकेंड कट ऑफ वालों की संख्या ज्यादा थी।

दाखिले के लिए ले जाएं ये दस्तावेज

दसवीं का प्रमाणपत्र (डेट ऑफ बर्थ वाला) बारहवीं कक्षा की मार्कशीट बारहवीं का प्रोविजनल/करेक्टर सर्टिफिकेट छह पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) का प्रमाणपत्र विद्यार्थी के नाम पर होना चाहिए एससी-एसटी और विकलांग वर्ग-विविद्यालय की ओर से प्रदान की गई एडमिशन स्लिप अवश्य लाएं। नोट : सभी मूल प्रमाणपत्र और फोटोकॉपी दोनों लेकर जाएं(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,23.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।