मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जून 2011

डीटीसी की यूनिवर्सिटी स्पेशल बस सेवा आज से फिर शुरू

दिल्ली विविद्यालय में पहली जून से बंद हुई डीटीसी की यूनिवर्सिटी स्पेशल बस सेवा सोमवार से फिर शुरू हो जाएगी। जिससे रियायती दर पर विद्यार्थी नॉर्थ कैम्पस कॉलेजों में दाखिले के लिए पहुंच सकेंगे। दो बसें विविद्यालय स्टेशन से सुबह 8.30 से दोपहर 3.30 तक चलेंगी। दोनो बसें पूरे नार्थ कैम्पस का चक्कर काटेंगी और रास्ते में जहां-जहां कॉलेज होगा वहां रुकेंगी। डीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो जेएम खुराना ने बताया कि डीयू कॉलेज बंद होने के चलते पहली जून से ये बसें बंद कर दी गई थी। लेकिन दोबारा से डीटीसी को बसें चलाने को कहा गया है। अब डीटीसी द्वारा सोमवार से यह सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। डीयू कॉलेजों में चल रही दाखिला प्रक्रिया को देखते हुए ये बसें चलाई जा रही हैं। विद्यार्थी और अभिभावक को सलाह दी गई है कि इन बसों का लाभ उठायें, क्योंकि इससे वे जल्दी संबंधित कॉलेजों तक पहुंच सकेंगे। प्रो खुराना ने बताया कि अब ये बसें लगातार चलती रहेंगी।
(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,20.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।