मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जून 2011

डीयूःरिजर्व कैटेगरी में दाखिले ने पकड़ी रफ्तार

दिल्ली विविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में तीसरी कट ऑफ के तहत जारी दाखिला प्रक्रिया के दूसरे दिन बुधवार को सामान्य वर्ग की तुलना में आरक्षित वगरे के दाखिले पहले से ज्यादा तेजी से शुरू हो गए हैं। कैम्पस के कई कॉलेजों में सामान्य वर्ग की सीटें भरने के बाद अब दाखिले की दौड़ अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी विद्यार्थियों की चल रही है। अमूमन सभी कॉलेजों में सामान्य वर्ग के विद्यार्थी कम और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी अधिक हैं। इस एक कारण यह भी है कि एससी-एसटी की दूसरी सूची जारी होने के बाद कॉलेजों में इस वर्ग के दाखिले की संख्या अब बढ़ने लगी है। कॉलेज प्राचायरे का भी कहना है कि तीसरी कट ऑफ में आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी अधिक रहेंगे। हालांकि कॉलेजों में अब पहले जैसी भीड़ नहीं रही। बुधवार को किरोड़मल कॉलेज, रामजस कॉलेज, दौलतराम कॉलेज, हंसराज कॉलेज, खालसा कॉलेज, मिरांडा हाउस, सत्यवती कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में विद्यार्थियों की न ही लंबी लाइन दिख और न हीं दाखिले के लिए ज्यादा जल्दबाजी में विद्यार्थी दिखे। बुधवार को तीसरी कट कट ऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया के दूसरे दिन रामजस कॉलेज में ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों की दाखिले भी काफी अच्छी गति में हो रहे हैं। कॉलेज में ओबीसी की कुल 361 सीटों पर 297 दाखिले हो गए हैं। इसी प्रकार हिन्दू कॉलेज में भी आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी जमकर दाखिले ले रहे हैं। हालांकि कॉलेज में पहले जैसी भीड़ नहीं लग रही है। कॉलेज में कुल 744 सीटों पर अभी तक 1014 दाखिले हो चुके हैं। इसी प्रकार ओबीसी की कुल 202 सीटों पर 175 दाखिले हो गए हैं। इस प्रकार कॉलेज में ओबीसी वर्ग के दाखिले तेज गति से होने लगे हैं। जबकि बीते साल इतनी गति से दाखिले नहीं हुए थे। वहीं अनुसूचित जाति की कुल 113 सीटों पर बुधवार को 94 दाखिले हो गए हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति की 56 सीटों पर 40 दाखिले हो गए हैं। सत्यवती कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शम्सुल इस्लाम ने कहा कि तीसरी कट ऑफ के दूसरे दिन बीए में 30, बीकॉम में 16, बीकॉम ऑनर्स में 2, हिन्दी ऑनर्स में 7, संस्कृत ऑनर्स में 2, गणित ऑनर्स 12, अर्थशास्त्र ऑनर्स, इतिहास, उर्दू और राजनीति शास्त्र ऑनर्स में 1-1 में दाखिले हो गए हैं। डॉ. इस्लाम ने बताया कि कॉलेज में सामान्य वर्ग के कुछ कोर्सेज में अभी भी दाखिला प्रक्रिया जारी है, लेकिन सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या कम रही। मिरांडा हाउस की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा जौली ने बताया कि कॉलेज में सामान्य वर्ग के दाखिले खत्म हो चुके हैं। अब केवल आरक्षित वर्ग की दाखिला प्रक्रिया चल रही है। डॉ. जौली ने बताया कि कॉलेज में सीट से कहीं अधिक दाखिले हुए हैं। कॉलेज की कुल 986 सीटों पर अभी तक 1211 दाखिले हो चुके हैं। डॉ. जौली ने बताया कि कॉलेज ने ओबीसी के लिए कुछ कोर्सेज में पूरे 10 तो कुछ में 8 फीसद तक की छूट दे दी है। ओबीसी की कुल 265 सीटों पर कुल 224 दाखिले हो चुके हैं(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,30.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।