मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जून 2011

पटना विश्वविद्यालय के जाली सर्टिफिकेट पर नौकरी

पटना विश्वविद्यालय के प्रमाणपत्रों के जालसाजी का मामला सामने आया है। यह मामला पटना विश्वविद्यालय में प्रमाणपत्रों के जांच के दौरान उजागर हुआ है। पटना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डीएन शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न राज्यों से लगभग 15 ऐसे प्रमाणपत्र मिले हैं जो हूबहू पटना विश्वविद्यालय के प्रमाणपत्रों की नकल है। प्रमाणपत्र जांच के लिए विभिन्न संस्थानों के द्वारा पटना विश्वविद्यालय को भेजा गया था।

इन फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर कई लोग विभिन्न संस्थानों में काम कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि फर्जी प्रमाणपत्रों के बाबत अगले कुछ दिनों में पुलिस में भी मामला दर्ज कराया जाएगा(दैनिक भास्कर,पटना,15.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।