मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जून 2011

डीयूःअंकों के खेल में उलझकर रह गए छात्र

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के दौरान छात्रों में कटऑफ से जुड़े विभिन्न पहलुओं को लेकर असमंजस जारी है। एक तरफ जहां आसामन छूती कटऑफ उनके लिए परेशानी है तो दूसरी तरफ कौन से विषय में कौन सा राइडर है इसको लेकर छात्र दुविधा में है।

बड़ी परेशानी ये है कि कई छात्रों को इस बात का इल्म नहीं है कि कटऑफ में साइंस के छात्रों के लिए कितनी छूट है और कितनी बढ़ोतरी है। जिसकी वजह से छात्रों पशोपेश में है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की तर्ज पर दिल्ली विश्वविद्यालय के ही कॉलेज किरोड़ीमल में कटऑफ का आंकड़ा सौ प्रतिशत से भी अधिक है।

कॉमर्स में केएमसी की कटऑफ 97 प्रतिशत है पर जिन छात्रों के पास अंग्रेजी के साथ बिजनेस स्टडीज, अंग्रेजी, इकोनामिक्स, मैथ में से तीन विषय नहीं है उनके लिए चार प्रतिशत अतिरिक्त कटऑफ है यानी यह 101 हो जाएगी।


ऐसे में साइंस के छात्रों के लिए यहां मौके नहीं है। दूसरी तरफ डीयू के एक कॉलेज में छात्रों में अंग्रेजी को लेकर असमंजस की स्थिति है। कॉलेज फंक्शनल इंग्लिश के आधार पर दाखिला दे रहा है। ऐसे में कई छात्रों के लिए यहां दाखिले में मुश्किलें आ रही है।
(प्रियंका सरीन,लाईव हिंदुस्तान डॉटकॉम,17.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।