मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जून 2011

पटना वीमेंस कॉलेजःबीएससी की दूसरी मेधा सूची

पटना वीमेंस कालेज में बीएससी में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची सोमवार को जारी कर दी गई। पहली सूची के मुकाबले महज 3 से 4 प्रतिशत की गिरावट आयी है। पहली मेधा सूची में भौतिकी में 79, रसायन में 80, जंतु विज्ञान में 76.33 व वनस्पति विज्ञान में 68 फीसदी कट आफ गया था। सोमवार को मेधा सूची देखने को छात्राओं संग अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूची में शामिल छात्राएं खुशी से उछल पड़ी। इस सूची में शामिल छात्राओं का नामांकन 24 जून को होगा। बीएससी की तीसरी सूची 25 जून को जारी की जाएगी। स्नातकोत्तर में आवेदन की तिथि 20 जून को समाप्त हो गई। नामांकन के लिए कट आफ लिस्ट जल्द ही जारी होगी। दूसरी मेधा सूची भौतिकी विज्ञान श्रेणी कट आफ मार्क सामान्य- 76.33 - 78.67 एससी- 63.33 - 65 एसटी--- बीसी वन- 58.33 -59 बीसी टू- 72.67 जंतु विज्ञान श्रेणी- कट आफ मार्क सामान्य- 75 - 76 एससी- 65.33 - 66.33 एसटी----- बीसी वन-68.67 बीसी टू-70.67 - 71 वनस्पति विज्ञान श्रेणी कट आफ मार्क सामान्य- 61- 67.67 एससी एसटी बीसी वन- 56.33 बीसी टू- 60.33 रसायन विज्ञान श्रेणी - कट आफ मार्क सामान्य- 76.67 - 79 एससी-65.33 - 66.33 एसटी बीसी वन- 64- 65 बीसी टू- 73.33- 73.67(दैनिक जागरण,पटना,21.6.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।