मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 जून 2011

गुड़गांवःमानेसर में खुला इग्नू का पहला वित्त पोषित सामुदायिक कॉलेज

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मानेसर में राज्य सरकार से वित्त पोषित देश के पहले इग्नू के सामुदायिक कॉलेज का शुभारंभ गया। अब तक इग्नू निजी संस्थानों के साथ तालमेल कर ही सामुदायिक कॉलेज चला रहा था। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इग्नू के सहयोग से आज जिस सामुदायिक कॉलेज (कम्युनिटी कालेज) की शुरुआत की गई है, यह तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक दिन मील का पत्थर साबित होगा। शुक्रवार को हरियाणा-इग्नू सामुदायिक कॉलेज और शिक्षक क्षमता संव‌र्द्धन संस्थान (आई-कैट) के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को तकनीकी ज्ञान हासिल कराना चाहती है, ताकि वे बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें। संस्थान के खुलने से युवा बेहतर तरीके से प्रशिक्षित हो पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज में आवश्यकता के अनुसार विभिन्न व्यवसायों में शिक्षण की व्यवस्था होगी। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के कुलपति प्रो.वीएन राजशेखरन पिल्लै ने सामुदायिक कॉलेज शुरू करने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर इग्नू की प्रो-वाइस चांसलर डा.लता पिल्लै भी उपस्थित थीं(दैनिक जागरण,गुड़गांव,18.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।