मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जून 2011

एएमयू के स्कूलों का विस्तार होगा

अलीगढ़ मुस्लिम विविद्यालय के स्कूलों का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पास 126 करोड़ का एक प्रस्ताव भेजा गया, जिसे शीघ्र ही मंजूरी मिलने वाली है। यहां एक खास मुलाकात में एएमयू के वाइस चांसलर पीके अब्दुल अजीज ने कहा कि देशभर भर से बहुत उम्मीद लेकर हजारों बच्चे विविद्यालय में स्कूली शिक्षा के दाखिले के लिए आते हैं, लेकिन आवश्यकता अनुसार व्यवस्था नहीं होने से उनमें बहुत को निराश होना पड़ता है। इसी के मद्देनजर उक्त प्रस्ताव भेजा गया। जिसके मंजूर होने के बाद स्कूलों का विस्तार किया जाएगा और आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि यह निराधार हैं इसलिए मैं इतना ही कहूंगा ‘सांच को आंच नहीं।’ श्री अजीज ने कहा कि एक वीसी की हैसियत से मेरी पहली जिम्मेदारी इदारे का वकार कायम रखना और शिक्षा के उच्च स्तर को बनाए रखना है, जिसके लिए मैं कटिबद्ध हूं। इसी का परिणाम हैकि पिछले चार वर्षो के कार्यकाल में बहुत सी अनियमित व्यवस्थाएं अब सुधर गई हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि एएमयू की प्रवेश परीक्षा के केंद्र देश भर में स्कथापित किये गए हैं। 2011 में तो श्रीनगर और पटना में भी केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा ली गई है। उन्होंने बताया कि पिछले चालीस सालों से एक बड़ी समस्या नॉन टीचिंग स्टाफ की पेंडिंग चली आ रही थी, जिसका हल निकाला जा चुका है। तकरीबन पांच हजार नॉन टीचिंग कर्मचारी या तो रिटायर हो चुके या एक्सपायर कर गए थे, उनकी पेंशन आदि की रिलीज के मामले पेंडिंग थे, जिनका निपटारा हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि अब इदारे का केंद्रीय विविद्यालयों में रिसर्च पब्लिकेशन के क्षेत्र में तीसरा स्थान है। उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव उनके दौर का सबसे कड़वा अनुभव है। दरअसल शिक्षण संस्थानों में राजनीति माहौल को खराब करती है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,17.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।