मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जून 2011

बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट को बुधवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया गया। बीसीईसीई कार्यालय, बेली रोड आइएस भवन में छात्रों की काउंसलिंग होगी। मेडिकल में मोतिहारी की अरुणिमा प्रकाश ने बाजी मारी है। खास बात यह रही कि उसकी बहन अतुलिका ने भी 29वां स्थान प्राप्त किया है। मेडिकल में 30 जून से 6 जुलाई तक व इंजीनियरिंग में सात जुलाई से 20 जुलाई के बीच सुबह दस बजे से काउंसलिंग की जायेगी। छात्रों को इसके बाद रैंक के हिसाब से कॉलेज दिया जायेगा। मेडिकल में साढ़े चार सौ व इंजीनियरिंग में करीब ढ़ाई हजार सीटें हैं। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 57 हजार छात्र-छात्राएं जबकि मुख्य परीक्षा में पंद्रह हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। पीसीबी ग्रुप में विकलांग कोटा में 28, सामान्य 352, एसटी में सात, एसी में 110, इबीसी में 172, बीसी में 154 व आरसीजी में 183 छात्रों ने बाजी मारी। जबकि पीसीएम ग्रुप में विकलांग कोटा में 84, एसएमक्यू में 75, सामान्य 793, एसटी 17, एससी 263, इबीसी 390, बीसी 592 व आरसीजी में 253 छात्रों ने बाजी मारी है। अंशु माली को 21वां रैंक, मनीष कुमार को 31वां, अरविंद कुमार 43वां , हषर्वर्धन को 61वां, सुमिता वर्मा को 70वां, सुमिता वर्मा को 70 वां, वरुण कुमार को 83 वां, मल्लाएका नवाब को 94वां रैंक प्राप्त हुआ है। छात्र वेबसाईट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं(राष्ट्रीय सहारा,पटना,17.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।