मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जून 2011

आरपीएससी ने पहली बार ली ऑनलाइन परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को बड़ल्या स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑटो-राइनो लेरिंगोलॉजी और ऑफ्थलमॉलोजी के एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। आयोग का यह अपनी तरह का पहला प्रयास था जब अभ्यर्थियों ने बिना पेपर-पेन के टेस्ट दिया।


वे इससे बेहद खुश नजर आए। परीक्षा में उपस्थिति 87.2 प्रतिशत रही। प्रत्येक पेपर 100 नंबर का था। हर पेपर में 100 सवाल थे। इन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया गया। इनमें पहला घंटा प्रेक्ट्सि और ट्रायल के लिए रखा गया था। वहीं बाद के बाकी 2 घंटों में परीक्षा ली गई। ईएनटी: ऑटोराइनो लेरिंगोलॉजी का पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक था।

इसमें 40 में से 34 अभ्यर्थी शामिल हुए। शाम को 3 से 6 बजे तक ऑफ्थलमॉलोजी का पेपर था जिसमें 69 में से 46 अभ्यर्थी मौजूद रहे। कुल 109 में से 80 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने अजमेर के साथ साथ राज्य भर से डॉक्टर्स और स्पेशलिस्ट्स अजमेर आए थे(दैनिक भास्कर,अजमेर,27.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।