मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

27 जून 2011

पटनाःआर्ट कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन

राजधानी के कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग की नीतियों से गुस्साए छात्रों ने शिक्षा विभाग के सचिव का पुतला दहन किया। छात्र कला एवं शिल्प महाविद्यालय को पटना विवि से स्थानांतरित कर आर्यभट्ट ज्ञान विवि के अधीनस्थ स्थानांतरित किये जाने का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन वीरचंद्र एवं राकेश कुमार की संयुक्त नेतृत्व में निकाला गया। आर्ट कॉलेज के छात्रों ने बताया कि वे लोग 30 वर्ष पुराने सिलेबस को रिवाइज करने, महाविद्यालय में रिक्त पदों पर बहाल करने, बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने एवं असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों का प्रदर्शन छात्रावास से जुलूस के रूप में निकला, जो प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचा। जहां छात्रों ने मानव संसाधन विभाग के प्रधानसचिव का पुतला दहन किया। श्री कुमार ने बताया कि हमलोग अंतिम समय पर महाविद्यालय को पटना विवि से आर्यभट्ट विवि स्थानांतरित किये जाने का विरोध करेंगे(राष्ट्रीय सहारा,पटना,27.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।