मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जून 2011

उत्तराखंडःग्राफिक एरा विवि में बी टेक की काउंसिलिंग शुरू

ग्राफिक एरा विविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग का पहला चरण आज से शुरू हुआ। छात्रों की सुविधा व काउंसिलिंग में पारदर्शिता के लिए विविद्यालय ने हाईटेक इंतजाम किया है। काउंसिलिंग के जरिये उत्तराखण्ड ग्राफिक एरा पर्वतीय विविद्यालय के देहरादून व भीमताल कैम्पस के लिए भी सीटों का आवंटन किया जाएगा। सत्र 2011-12 की बीटेक काउंसिलिंग को लेकर विविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. कमल घनशाला बताया कि हर ट्रेड में उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। प्रवेश के लिए अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की रैंक के आधार पर काउंसिलिंग के लिए रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 26 जून को प्रात: छ: बजे से सांय नौ बजे तक एवं 27 जून को प्रात: छ: बजे से 10 बजे तक जारी रहेगी। 27 जून से काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। काउंसिलिंग में सोसायटी के दोनों विवि ग्राफिक एरा डीम्ड व ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि (देहरादून व भीमताल) के लिए सीटों का आवंटन होगा। ग्राफिक एरा डीम्ड विवि में बीटेक की सीएस, आईटी, ईसी, ईईई, सिविल, मैकेनिकल,ऑटोमोबाइल, बॉयोटेक की कुल 1260 सीटों, उत्तराखंड ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि के देहरादून परिसर में सीएस, आईटी, ईसी, सिविल, मैकेनिकल तथा ईईई की 360 सीटों एवं भीमताल परिसर में सीएस, आईटी, ईसी, सिविल तथा मैकेनिकल की कुल 300 सीटों का आवंटन किया जायेगा। दोनों विवि में बीटेक की कुल 1920 सीटों के लिए काउंसिलिंग की जाएगी(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,26.6.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।