मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 जुलाई 2011

डीयूःकला व कॉमर्स में 10 फीसद तक की गिरावट

दिल्ली विविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में अभी भी टॉप कॉलेजों में दाखिले के कुछ चांस है। हालांकि कॉलेजों में सर्वाधिक मौके केवल ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए रह गये है। डीयू द्वारा शुक्रवार देर रात जारी चौथी कट ऑफ सूची में कला और कॉमर्स कोर्सेज में .25 से 10 फीसद तक की गिरावट की गई है। वहीं साइंस कोर्सेज में कॉलेजों ने .44 से 5 फीसद तक की गिरावट की है। कला और कॉमर्स कोर्सेज की बात करें तो 18 कॉलेजों ने सभी कोर्सेज में सामान्य वर्ग के लिए हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है, जबकि ओबीसी के लिए दरवाजे खुले रखे गये हैं। इसी प्रकार 17 कॉलेजों में सामान्य वर्ग के लिए केवल 1 से 2 पाठय़क्रमों में दरवाजे खुले रखे गये हैं। इस प्रकार साइंस कोर्सेज में 27 कॉलेजों सामान्य वर्ग के लिए हाउसफुल का बोर्ड लगाया है, जबकि 12 कॉलेजों ने साइंस के 1 से 2 कोर्सेज में सामान्य वर्ग के लिए दरवाजे खुले रखे हैं। जबकि अमूमन सभी कॉलेजों में ओबीसी वर्ग के लिए दाखिले के लिए वेलकम का बोर्ड लगाया लगाया। वहीं मोतीलाल नेहरु कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में 7 फीसद का इजाफा कर 62 से 69 फीसद कट ऑफ जारी कर दिया है। जाकिर हुसैन कॉलेज सांध्य ने उर्दू ऑनर्स में 10 फीसद की गिरावट की है। डीयू की चौथी कट ऑफ सूची के तहत कॉलेजों में दाखिले 4 से 7 जुलाई तक किये जाएंगे। डीयू द्वारा चौथी कट आफ सामान्य वर्ग के लिए 16 कॉलजों में बीए प्रोग्राम के दरवाजे खुले रखे गये हैं। टॉप कॉलेज की बात करें तो बीकॉम .25 फीसद की गिरावट कर दाखिले जारी रखे गये हैंइस प्रकार बीकॉम ऑनर्स 6, में ईको ऑनर्स 4 और में बीकॉम 10 कॉलेजों ने अभी भी सामान्य वर्ग के लिए स्वागत का बोर्ड लगाया है। किरोड़ीमल ने बीकॉम प्रोग्राम में अभी भी वेलकम का बोर्ड लगाया है। हंसराज कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स, रामजस कॉलेज और वेंकटेर कॉलेज ने ईको ऑनर्स, रामजस ने फिजिक्स ऑनर्स और हिन्दू कॉलेजे ने गणित ऑनर्स में दाखिले जारी रखने का फैसला किया है। दीनदयाल कॉलेज ने इलैक्ट्रॉनिक्स ऑनर्स से हाउसफुल का बोर्ड हटा लिया है। चौथी कट ऑफ में किये गये फेरबदल पर नजर दौड़ायें तो अदिति कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में 5 फीसद व भगिनी निवेदिता ने 3 की गिरावट की है। डीसीएसी कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स में .5 फीसद, देशबंधु कॉलेज ने अर्थशास्त्र ऑनर्स में 1.50 की गिरावट कर इसे 85.25 फीसद कर दिया है। हंसराज कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में 4 फीसद, हिन्दू कॉलेज ने संस्कृत ऑनर्स में 6 फीसद, जबकि मिरांडा हाउस ने 1 फीसद की गिरावट की है। किरोड़ीमल कॉलेज ने बीकॉम में .25 फीसद की गिरावट की है। लेडी श्रीराम कॉलेज ने सोशियोलॉजी ऑनर्स में .75 और साइक्लॉजी ऑनर्स में .5 फीसद की गिरावट की है। जबकि मोतीलाल नेहरु कॉलेज ने बीए प्रोग्राम में 7 फीसद का इजाफा कर कट ऑफ 62 फीसद से 69 फीसद कर दिया है। पीजीडीएवी कॉलेज सांध्य ने बीकॉम में 2 फीसद की गिरावट की है। श्यामलाल कॉलेज सांध्य ने बीकॉम में 4 और बीकॉम ऑनर्स में 2 फीसद कम कर दिये हैं। वेकटेरा कॉलेज ने अर्थशास्त्र ऑनर्स में 1.75 फीसद की गिरावट की है। जाकिर हुसैन ने बीए प्रोग्राम में 1 फीसद का इजाफा और अर्थशास्त्र ऑनर्स में .5 फीसद कट ऑफ में गिरावट की है। जबकि जाकिर हुसैन सांध्य ने उर्दू ऑनर्स मे 10 फीसद की गिरावट कर कट ऑफ 50 से 40 फीसद कर दिया है। इसी प्रकार साइंस कोर्सज में भास्कराचार्य कॉलेज ने सबसे कम माइक्रोबायोलॉजी ऑनर्स में .44 फीसद की गिरावट की है। दौलतराम कॉलेज ने बीएससी लाइफ साइंसेज में 4.4 फीसद, हंसराज कॉलेज ने फिजिक्स ऑनर्स में 1, हिन्दू कॉलेज गणित ऑनर्स में .50 फीसद, शहीद राजगुरु कॉलेज ने बीएससी इंस्ट्रूमेंटेशन में 5 फीसद, श्री वेंकटेरा कॉलेज ने बीएससी लाइफ साइंसेज में 1 फीसद तक की गिरावट की है(राकेश नाथ,राष्ट्रीय सहारा,दिल्ल,2.7.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।