मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जुलाई 2011

उत्तराखंडःयूकेएसईई की काउंसिलिंग 11 से

उत्तराखंड तकनीकी विवि से सम्बद्ध कालेजों में होटल मैनेजमेंट, एमसीए, बीफार्मा आदि पाठय़क्रमों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 11 जुलाई से होगी। इसमें उत्तराखंड सयुंक्त प्रवेश परीक्षा (यूकेएसईई) की रैंक के आधार पर दाखिला मिलेगा। विवि द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट की काउंसिलिंग पटेलनगर स्थित इंस्टीटय़ूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में होगी। 11 जुलाई को छात्रों की रिपोर्टिग व 12 जुलाई को संस्थान का आवंटन किया जाएगा। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए 1-174 रैंक वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एमसीए की काउंसिलिंग 11 से 13 जुलाई तक यूआईटी (प्रेमनगर) में होगी। 11 जुलाई को पीएच वर्ग में 1-1176 एवं अन्य सभी वगरे में 1- 588 रैंक वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्टिग होगी। इसी दिन 589-1176 रैंक वाले अभ्यर्थियों की रिपोर्टिग भी होगी, जबकि संस्थान का आवंटन 13 जुलाई को होगा। बीटेके लेटरल एंट्री की काउंसिलिंग भी 13 व 14 जुलाई को होगी। इसके अलावा 11 व 12 जुलाई को राजपुर रोड स्थित जीआरडी इंस्टीटय़ूट में बीफार्म का काउंसिलिंग एवं 12 व 13 जुलाई को बीफार्मा लेटरल एंट्री (डायरेक्ट द्वितीय वषर्) की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,8.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।