मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

लखनऊ विविःस्नातक में120 सीटें खाली

लखनऊ विश्र्वविद्यालय में बीए पाठ्यक्रम की प्रवेश काउंसिलिंग के दौरान कई विषयों में अभ्यर्थियों का टोटा रहा। दो दिन तक चली प्रवेश प्रक्रिया के बाद भी विभिन्न विषयों की 120 सीटें खाली रह गई। मुख्य प्रवेश समन्वयक प्रो.पद्मकान्त ने बताया कि पीजी प्रवेश काउंसिलिंग के साथ बीए की बची हुई सीटों की प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। ओपेन सलेक्टेड सूची के लगभग एक हजार अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए आमंत्रण भेजा गया था लेकिन फिर भी कई विषयों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश में रुचि नहीं दिखायी। सोमवार को लगभग एक हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसके बावजूद कई विषयों में सीटें खाली रह गई। मुख्य प्रवेश समन्वयक प्रो.पद्मकान्त ने बताया कि फ्रेंच में 14, उर्दू में 20, अरब कल्चर में 18, अरेबिक में 35, एशियन कल्चर में 71, ज्योतिर्विज्ञान में 15, पर्शियन में 26, गृह विज्ञान में 21, शारीरिक शिक्षा में 15, टीटीई में 26 और पुलिस साइंस, रुरल डेवलपमेंट व समाज कार्य समूह में 34 सीटें रिक्त हैं(दैनिक जागरण,लखनऊ,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।