मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जुलाई 2011

यूपीःपॉलीटेक्निक की 1389 सीटें लॉक

राजकीय पॉलीटेक्निक में चल रही काउंसिलिंग के सातवें दिन शनिवार को दिनभर हुई बारिश के बावजूद कार्य चलता रहा। देर शाम तक राजधानी समेत प्रदेश के सभी 13 केंद्रो में अभ्यर्थियों ने 1389 सीटें लॉक की। लॉक करने वाले सभी अभ्यर्थियों को रविवार को आवंटन पत्र दिया जाएगा लेकिन काउंसिलिंग नहीं होगी। 24,001 से 28,000 रैंक वाले अभ्यर्थियों की मंगलवार को काउंसिलिंग होगी। सुबह से शुरू हुई बारिश देर शाम तक होती रही। बरसात के बावजूद फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में अभ्यर्थियों व अभिभावकों का सुबह से ही जमावड़ा लग गया था। बारिश के कारण अभिभावकों और अभ्यर्थियों को बैठने के लिए संस्थान का हॉल खोल दिया गया था जहां पीने के पानी सहित अन्य जरूरी इंतजाम किए गए थे। हॉल में स्क्रीन के माध्यम से सीटों के आवंटन की स्थिति के बारे में भी अभ्यर्थियों को जानकारी दी जा रही थी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके गोविल ने बताया कि शनिवार को 20,001 से 24000 रैंक वाले अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग में 1389 अभ्यर्थियों ने सीटें लॉक की। वही अब तक 12,253 सीटों का आवंटन किया जा चुका है। अवकाश के चलते रविवार और सोमवार को काउंसिलिंग नहीं होगी। खाता खुला, चिंता बढ़ी : निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हो गया है। निजी संस्थानों में खाता खुलने से एक तरफ तो संस्थानों के मालिकों ने राहत की सांस पर अब उनकी चिंता और बढ़ गई है। चिंता का कारण यह है कि निजी संस्थानों में अभ्यर्थियों ने सिविल, मैकेनिकल और इलेक्टि्रकल ट्रेडों में ही सीटें लॉक की हैं। 60 सीटों की क्षमता वाले इन ट्रेडों की सीटें तो भरने लगी हैं लेकिन अन्य ट्रेडों में अब भी सन्नाटा है(दैनिक जागरण,लखनऊ,17.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।