मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

यूपीःबीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित,14 से 27 जुलाई के बीच तीस केन्द्रों पर होगी काउंसलिंग

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को देर रात घोषित कर दिया गया। परीक्षा में शामिल सभी पांच लाख अभ्यर्थियों की मेरिट जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थियों को प्रदेश के 1025 महाविद्यालयों की 1.10 लाख सीटों पर दाखिला मिलेगा। काउंसलिंग 14 से 27 जुलाई के बीच 30 केन्द्रों पर होगी। पहले चरण की काउंसलिंग के लिए दो लाख दस हजार अभ्यर्थी बुलाये गये हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपनी मेरिट देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कोई न्यूनतम कटऑफ नहीं रखा गया है, बल्कि सभी पांच लाख अभ्यर्थियों की मेरिट जारी की गयी है। काउंसलिंग में सीटों की उपलब्धता को देखते हुए द्वितीय व तृतीय चरण की काउंसलिंग के लिए मेरिट में कमी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा की मेरिट के बाद भी करीब 13 प्रकार के भारण (वेटेज) को छात्रों ने लगाया है, ऐसे में उनकी मेरिट को वरीयता के आधार पर तय करना मुश्किल होगा। काउंसलिंग के दौरान उनके वेटेज को देखकर अंकों को निर्धारण किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि रुहेलखण्ड विविद्यालय ने प्रदेश में दो जून को बीएड की प्रवेश परीक्षा करायी थी। इसमें पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

जीरो अंक वालों को भी मिलेगा दाखिला !
बीएड प्रवेश परीक्षा में शून्य अंक पाने वाले भी दाखिला पा सकते हैं। इस परीक्षा के लिए कोई क्वालीफाईग अंक नहीं रखे गये हैं। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों की मेरिट घोषित की गयी है और कोई अभ्यर्थी फेल नहीं किया गया है। इसका मतलब सभी को प्रवेश का मौका मिल सकता है। अब देखने की बात होगी कि प्रदेश में बीएड की 1.10 लाख सीटों को भरने के लिए कितनी मेरिट तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाता है और उनका टर्न-आउट भी काफी अहम साबित होगा। उल्लेखनीय है कि लखनऊ विविद्यालय की ओर से वर्ष 2010- 11 की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में तीन लाख तक की मेरिट पाने वाले अभ्यर्थियों को बीएड में दाखिला के लिए मौका मिला था। इसके बाद भी सीटें खाली रह गयी थीं और उन्हें निजी कालेजों के प्रबंधन ने अपने स्तर से भरा। मालूम हो कि बीएड में निजी क्षेत्र के महाविद्यालयों में आरक्षण लागू न होने से प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने का कोई अंक नहीं रखे गये हैं जबकि प्रदेश के सरकारी व सहायता प्राप्त बीएड महाविद्यालयों में प्रवेश आरक्षण को लागू करके प्रवेश दिये जाते हैं(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,6.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।