मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

22 जुलाई 2011

डीयू: नॉन कॉलेजिएट की र्थड कट ऑफ में 1.5 से 5 फीसद का डाउनफॉल

दिल्ली विविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट में दाखिले की तीसरी कट ऑफ सूची में छात्राओं को काफी राहत दी गई है। विविद्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी तीसरी कट ऑफ सूची में बीए पाठयक्रम के दाखिले में जहां 1.5 से 4 फीसद तक की गिरावट की गई है। वहीं बीकॉम में दाखिले के लिए कट ऑफ में .75 से 5 फीसद तक की गिरावट की गई है। तीसरी कट ऑफ के तहत दाखिले 25 से 28 जुलाई तक चलेंगे। जारी कट ऑफ में बीकॉम सर्वाधिक गिरावट महाराजा अग्रसेन कॉलेज ने की है। कॉलेज ने कोर्स में दाखिले की कट ऑफ 67 से 62 फीसद कर दिया है। यह गिरावट सामान्य व आरक्षित श्रेणी दोनो की कट आफ में की गई है। इसी प्रकार कॉलेज ने बीए की कट ऑफ में 4 फीसद की गिरावट की है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,22.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।