मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जुलाई 2011

झारखंडः15 विषयों पर रिसर्च करायेगा सीएमपीडीआइ

सीएमपीडीआइ ने कोयला खनन व सुरक्षा के 15 विषयों पर अनुसंधान कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए कंपनी ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट निकाला है. इसमें आरएंडडी के क्षेत्र में काम करनेवाली संस्था, शैक्षणिक संस्थान, उत्पादक या माइनिंग के क्षेत्र में काम करनेवाले हिस्सा ले सकते हैं.
मंत्रालय ने कोल माइनिंग के क्षेत्र में भी ज्यादा से ज्यादा अनुसंधान करने का निर्देश दिया है. इससे कई नये प्रकार की तकनीकी विकसित हो सकती है. कंपनी ने अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह तक आवेदन मांगा है.
- जिन विषयों पर होगा अनुसंधान -
* कोयला उत्पादन का प्रभावशाली माध्यम (पिलर से)
* ओसीपी और अंडरग्राउंड माइनिंग के बीच सुरक्षित रास्ता दोनों ओर से खुदाई करने के लिए
* ओसीपी में सुरक्षित बैरियर का निर्माण
* कोल माइंस क्षेत्र में वाटर जेट कटिंग तकनीक का निर्माण
* कोल बेड मिथेन के भंडारण का आकलन
* वाशरी स्लिम से 10 फीसदी से कम ऐशवाले कोयले का उत्पादन

* सीटी सिस्टम से ऑन लाइन वाशिब्लिटी का अध्ययन
* ओपेन कास्ट से निकलने वाली मिथेन गैस का अध्ययन
* अंडर ग्राउंड माइंस के फ वाल गिरने के पहले की चेतावनी आदि
* मंत्रालय का निर्देश है कि आरएंडडी पर काम हो. इसी दिशा में कंपनी ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट निकाला है. पिछले साल भी कुछ अनुसंधान कराया गया था. इस पर काम भी हो रहा है. इससे कई नयी तकनीकी विकसित हो सकती है. इसका फायदा कोयला उद्योग को निश्चित रूप से मिलेगा. - विनय दयाल, महाप्रबंधक (तकनीकी).(प्रभात खबर,रांची,15.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।