मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जुलाई 2011

दिल्ली नगर निगम स्कूलों में 1500 शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र

नगर निगम को 1500 शिक्षकों की तत्काल जरूरत है। इसके लिए आगामी पंद्रह दिनों में नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी। सभी शिक्षक अनुबन्ध पर रखे जायेंगे। खासबात यह है कि नये अध्यापकों की नियुक्ति 13,500 रुपये माहवार पर होगी। निगम के स्कूलों में अरसे से शिक्षकों की कमी महसूस की जा रही है। शिक्षा विभाग की मांग पर 1500 नये शिक्षकों की नियुक्ति की अनुमति मिल गयी है। नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑन लाइन फॉर्म जमा होंगे। निगम के अधिकारियों को मुताबिक नियुक्ति प्रक्रिया में इस बार थोड़ी तब्दीली की गई है। अभी तक अभ्यर्थी से केवल बारहवीं कक्षा के नंबरों को प्रमुखता दी जाती थी, लेकिन इस बार हाई स्कूल के नंबरों को भी जोड़ा जायेगा। निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र नागपाल ने बताया कि आगामी पंद्रह दिनों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही अनुबंध के शिक्षकों का वेतन 11 हजार से बढ़कर 13,500 रुपये माहवार हो जायेगा। नये वेतनमान पर स्थायी समिति की बैठक की मुहर लग चुकी है(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,15.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।