मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जुलाई 2011

यूपी में 17 आईटीआई खोलेगी ग्रास अकादमी

देश में उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित मानव श्रम तैयार करने के लिए ग्रास अकादमी राष्ट्रीय दक्षता विकास निगम (एनएसडीसी) की मदद से पूरे देश में 75 आईटीआई खोलेगी जिसमें से उत्तर प्रदेश में 17 आईटीआई खोले जाएंगे। कंपनी पहला आईटीआई राजधानी के खदरा इलाके में खोलने जा रही है जहां पर अगस्त माह से छात्रों को प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। यह जानकारी शनिवार को ग्रास अकादमी के निदेशक व सीईओ तहसीन जाहिद ने दी। श्री जाहिद ने बताया कि इन आईटीआई में छात्रों को टू और फोर व्हीलर, एयरकंडीशनिंग और रेफ्रीजरेशन, वेल्डिंग, फिटर आदि का प्रशिक्षण अनुभवी लोगों के द्वारा दिलाया जाएगा। कंपनी पहले से ही राजधानी में बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने के लिए तीन प्रशिक्षण केन्द्र हुसैनगंज, इस्माइलगंज और कपूरथला में संचालित कर रही है। एक और नया सेंटर आलमबाग में खोलने की योजना है। इन सेंटर्स पर मोबाइल हैंडसेट रिपेयरिंग, हार्डवेयर नेटवर्किग, स्पीक स्मार्ट इंग्लिश के पाठय़क्रम संचालित किये जा रहे हैं। लड़कियों को स्वावलंबी बनाने के लिए हर सेंटर पर प्रत्येक माह 10 लड़कियों को व्यावसायिक कोर्सों के लिए निशुल्क शिक्षा दी जा रही है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,10.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।