मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जुलाई 2011

डीटीयू की सेकंड लिस्ट जारी, एडमिशन 18 से

दिल्ली टेक्नॉलजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) ने बीटेक की सेकंड कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दिल्ली जनरल कैटिगरी में 12904 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को सीट ऑफर की गई है।

जिन स्टूडेंट्स का नाम सेकंड लिस्ट में आया है, उन्हें 18-19 जुलाई को यूनिवर्सिटी में रिपोर्ट करना होगा। तीसरी एडमिशन लिस्ट 22 जुलाई को जारी की जाएगी।

www.dtuadmissions.nic.in पर एडमिशन शेडयूल की जानकारी दी गई है। पहली लिस्ट में एआई ट्रिपल ई की ऑल इंडिया रैंक के आधार पर 9904 तक रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन का चांस मिला था। फर्स्ट लिस्ट के आधार पर टोटल एडमिशन को देखें तो 674 कैंडिडेट ने अपनी फीस जमा करा दी है और सेकंड लिस्ट में 545 सीटें बची हैं।


डीटीयू में बीटेक के 15 कोर्स हैं और इन सीटों के लिए 9899 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन चॉइस भरी थी। डीटीयू में दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए 85 और आउट साइड दिल्ली के कैंडिडेट्स के लिए 15 पर्सेंट सीटें रिजर्व हैं। दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए 639 सीटें हैं। यूनिवर्सिटी में बीटेक के जिन कोर्सेज में एडमिशन होता है, उनमें इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मिकैनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, प्रॉडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग, पॉलिमर साइंस एंड केमिकल टेक्नॉलजी, इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी, बायो-टेक्नॉलजी, सॉफ्टवेयर टेक्नॉलजी, इंजीनियरिंग फिजिक्स, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। 

सेकंड कट ऑफ लिस्ट 

कैटिगरी, ऑल इंडिया रैंक 
दिल्ली जनरल, 12904 
दिल्ली ओबीसी, 38386 
दिल्ली एससी, 109620 
दिल्ली एसटी, 292416 
आउट साइड दिल्ली, 3281 
आउट साइड ओबीसी, 9642 
आउट साइड एससी, 44475 
आउट साइड एसटी, 87845(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,16.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।