मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 जुलाई 2011

इलाहाबाद विविःविधि में 18 सीटें बाक़ी

इलाहाबाद विश्र्वविद्यालय में विधि तृतीय वर्ष पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 18 सीटें ही शेष रह गई हैं। शनिवार को कुल 56 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया। अब तक कुल 475 सीटों पर प्रवेश हुआ। छुट्टी होने के बावजूद रविवार को भी प्रवेश होगा। आज 149.33 अंक या इससे अधिक पाने वाले सभी वर्ग के छात्र, 124.33 अंक या इससे अधिक पाने वाले ओबीसी छात्र एवं 111 अंक या अधिक पाने वाले एससी वर्ग के छात्रों को दाखिले के लिए बुलाया गया है। विधि तृतीय वर्ष परीक्षा समिति के निदेशक प्रो.आरके चौबे ने बताया कि सुबह 9 से 12 बजे तक छात्रों की रिपोर्टिग होगी और एक बजे से काउंसिलिंग व दाखिला होगा। वहीं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति के सभी प्रवेशार्थी 17 जुलाई रविवार को 11 बजे से विधि विभाग में रिपोर्ट कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के वे अभ्यर्थी जिन्होंने परीक्षा में 118 या अधिक अंक प्राप्त किए हैं, रविवार को 11 बजे रिपोर्ट कर सकते हैं। निदेशक विधिसंकाय, सीएमपी डिग्री कॉलेज सूचित करते हैं कि विधि प्रथम वर्ष सत्र 2011-12 में प्रवेश हेतु सामान्य (ओबीसी, एससी, एसटी सहित) सभी श्रेणियों के छात्र जिनके विवि की प्रवेश परीक्षा में 137 या अधिक अंक हैं, 19 जुलाई को प्रवेश समिति के सम्मुख 10.30 बजे उपस्थित हों। छात्र अपने साथ सभी प्रमाणपत्र, फोटोग्राफ, फीस का बैंक िड्राफ्ट, बैंकर्स चेक या पे आर्डर लेकर आएं जो प्राचाार्य सीएमपी डिग्री कालेज के नाम देय हो। सामान्य व पिछड़े वर्ग की फीस 1324 रुपये, एससी व एसटी की फीस 280 रुपये होगी। दूसरे विवि से स्नातक उत्तीर्ण सामान्य व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों की फीस 1424 रुपये व एससी व एसटी अभ्यर्थियों की फीस 380 रुपये होगी(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,17.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।