मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जुलाई 2011

यूपीएसईई की मुख्य काउंसिलिंग 19 से

महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय (एमटीयू) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई) की मुख्य काउंसलिंग 19 जुलाई से शुरू होगी। वहीं 16 जुलाई से एनआरआइ कोटे और कश्मीरी विस्थापित कोटे की काउंसिलिंग होगी। इसके साथ ही बुधवार को लखनऊ में सेंट्रल एडमिशन बोर्ड (कैब) की बैठक में 12 वीं में पांच फीसदी की छूट पर भी फैसला हो जाएगा। एमटीयू कुलपति एसके काक ने बताया कि ऑल काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीई) के 12 वीं कक्षा की अर्हता में पांच फीसदी की छूट भी लागू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पहले एनआरआइ कोटे की काउंसिलिंग के लिए 25 जून का दिन तय था। लेकिन शासनादेश न आने से यह मामला लटक गया। दो जुलाई को आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद आठ जुलाई से मुख्य काउंसिलिंग शुरू होनी थी, लेकिन एआइसीटीई के 12वीं में पांच फीसदी छूट और कॉलेजों के पाठ्यक्रमों के संबद्धता मामले में देरी होने से यह प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पाई थी(दैनिक जागरण,नोएडा,13.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।