मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 जुलाई 2011

पंजाब पीसीएस की मुख्य परीक्षा 2 सितंबर से

पंजाब सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा दो सितंबर से ली जाएगी। यह परीक्षा आयोग ने पिछले दिनों स्थगित कर दी थी, लेकिन मीडिया में बच्चों का भविष्य खराब होने संबंधी लगी खबरों के बाद पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के फुल कमीशन की बैठक में शुक्रवार को यह फैसला लिया।

पीसीएस के अलावा स्थगित की गई एसडीओ की परीक्षा की नई तारीख भी निर्धारित कर दी गई है। अब यह परीक्षा छह अगस्त को होगी।

आयोग के कार्यकारी चेयरमैन ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) डीएस ग्रेवाल ने कहा बेशक आयोग के पास न मैनपावर है न वित्तीय साधन, लेकिन बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आयोग निश्चित समय में परीक्षा संपन्न करवाएगा। काबिले गौर है कि इससे पहले पीसीएस की प्राथमिक परीक्षा भी तीन बार स्थगित की गई थी(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,9.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।