मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

हिमाचलःपुलिस कांस्टेबल के लिए भर्ती प्रक्रिया 20 से

प्रदेश पुलिस के रिक्त 300 आरक्षी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है जिसमें जिला मंडी से 44 पद लड़कों के लिए आरक्षित है। यह जानकारी एसपी मंडी पीडी प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि सदर मंडी के अभ्यार्थियों
को 20 व 21 जुलाई, सुंदरनगर के लिए 22 जुलाई, सरकाघाट के लिए 23 जुलाई, तहसील थुनाग व सरकाघाट तहसील के शेष अभ्यर्थी 24 जुलाई, लड़भड़ोल व चच्योट तहसील के अभ्यर्थियों के 25 जुलाई, जोगेंद्रनगर तहसील के उम्मीदवारों के लिए 26 जुलाई तथा पधर व करसोग तहसील के अभ्यर्थियों के लिए 27 जुलाई को भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया 20 से 27 जुलाई तक दस बजे से तृतीय भारतीय रिजर्व वाहिनी पंडोह में आरंभ हो रही है।

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है उन्हें तहसीलवार शारीरिक परीक्षण हेतु बुलाया पत्र भेजे जा रहे हैं। भर्ती के दौरान 1500 मीटर दौड़, शारीरिक लंबाई एवं छाती मापदंड, ऊंची कूद व लंबी कूद होगी। अभ्यर्थी अपने साथ शारीरिक परीक्षण हेतु दसवीं प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि, जमा दो प्रमाण-पत्र, हिमाचली स्थाई निवासी प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकृत पत्र, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र, अंत्योदय प्रमाण-पत्र तथा दो अदद पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ को साथ जरूर लाएं। शारीरिक परीक्षण के लिए बुलावा पत्र पहली जुलाई से 5 जुलाई 2011 तक डाक द्वारा भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को बुलावा पत्र 18 जुलाई तक नहीं प्राप्त होते हैं तो वह दूरभाष नंबर 01905-223374 व मोबाइल नंबर 98163-82869, 94187-26660, 94184-50575 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं(दैनिक भास्कर,मंडी,1.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।