मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

यूपीःबीएड की 2000 सीटें बढ़ीं

शैक्षिक सत्र 2011-12 में प्रदेश में बीएड की 2000 सीटें बढ़ गई हैं। शासन ने बीएड कोर्स के संचालन के लिए इस साल 20 नए कॉलेजों के संबद्धता के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। प्रत्येक कॉलेज में बीएड की 100 सीटें होंगी। सचिव उच्च शिक्षा अवनीश कुमार अवस्थी का कहना है कि बीएड की संबद्धता के लिए तकरीबन दस और कॉलेज कतार में हैं। इन कॉलेजों को संबद्धता मिलने पर नए सत्र में बीएड की 1000 सीटें और बढ़ जाएंगी। इस हिसाब से नए सत्र में बीएड की 3000 सीटें बढ़ने की संभावना है। अभी तक प्रदेश में बीएड की 102400 सीटें थीं। बीएड कोर्स के संचालन के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) कॉलेजों को मान्यता देता है। इसके बाद राज्य सरकार उन्हें पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए संबद्धता देती है(दैनिक जागरण,लखनऊ,6.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।