मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जुलाई 2011

बिहारःप्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 के लिए आवेदन फॉर्म की बिक्री शुरू

आज से राज्य के 38 जिलों में बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 के लिए दुबारा आवेदन पत्र की बिक्री का काम आरंभ हो गया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों की बिक्री को लेकर हुए बवाल के बाद सरकार ने इस बार पुख्ता तैयारी की है। इस बार करीब 38 लाख आवेदन पत्र छपवाये गये हैं जिनकी बिक्री राज्य के अनुमंडल से लेकर जिलों में बनाये गये कई केन्द्रों पर 11 से 23 जुलाई तक होनी है। पिछली बार अनुमान से ज्यादा अभ्यर्थियों के आने के कारण सही ढंग से आवेदन पत्रों की बिक्री नहीं हो पायी थी। इस कारण सरकार को तात्कालिक प्रभाव से आवेदन पत्रों की बिक्री स्थगित करनी पड़ी थी। मानव संसाधन विकास विभाग ने आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 28 जुलाई से 6 अगस्त तक रखी है। आवेदन पत्र सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक मिलेंगे। अभ्यर्थियों की भीड़ को लेकर केन्द्रों पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। इसमें महिलाओं, डिग्रीधारियों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा नि:शक्तों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं। हर अनुमंडल में एक केन्द्र बनाया गया है। हर केन्द्र पर छह से आठ काउंटर बनाये गये हैं। पटना में सबसे अधिक 35 केन्द्र बनाये गये हैं। इसके अलावा अररिया में चार, रोहतास में तीन, अरवल में छह, मधेपुरा में आठ, औरंगाबाद में छह, सहरसा में चार, बांका में तीन, समस्तीपुर में चार, बेगूसराय में दस, सारण में ग्यारह, भागलपुर में सात, शेखपुरा में दो, भोजपुर में आठ, शिवहर में तीन, बक्सर में चार, सीतामढ़ी में चार, दरभंगा में सात, सीवान में छह, पूर्वी चम्पारण में सात, सुपौल में सोलह, गया में छह, वैशाली में ग्यारह, गोपालगंज में आठ, पश्चिम चंपारण में आठ, जमुई में दो, मधुबनी में दो, जहानाबाद में पांच, मुंगेर में आठ, कैमूर में तीन, मुजफ्फरपुर में छह, कटिहार में दस, नालंदा में नौ, खगड़िया में छह, नवादा में चार, किशनगंज में चार, लखीसराय में छह और पूर्णिया में सात केन्द्र बनाये गये हैं। हालांकि इस परीक्षा के लिए मानव संसाधन विकास विभाग ने अभी तक कोई तिथि निर्धारित नहीं की है। मानव संसाधन विकास विभाग ने इस बाबत साफ कर दिया है कि आवेदन जमा होने के बाद ही सरकार परीक्षा की तिथि निर्धारित करेगी। आवेदन लेने के समय ही सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए सौ रुपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा नि:शक्त लोगों के लिए पचास रुपये जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क की राशि नकद या बैंक ड्राफ्ट के रूप में ली जायेगी। पोस्टल ऑर्डर और चेक के माध्यम से आवेदन प्राप्त नहीं किया जा सकेगा। इस परीक्षा में वैसे अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं जिनकी आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा सामान्य कोटि (महिला-पुरुष) के लिए 37 वर्ष और पिछड़ा वर्ग (महिला-पुरुष) के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गयी है। वहीं अति पिछड़ा वर्ग के लिए 40 वषर्, अनुसूचित जाति के लिए 42 वर्ष तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 42 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गयी है। प्रत्येक कोटि के प्रशिक्षित एवं नि:शक्त उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में दस वर्ष की छूट दी जायेगी। विभाग ने परीक्षा और आवेदन बिक्री का काम संयुक्त रूप से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद को दिया है। कक्षा एक से पांच और कक्षा छह से सात का शिक्षक बनने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता में जहां पचास प्रतिशत अंक होना अनिवार्य किया गया है, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और नि:शक्त उम्मीदवारों के अंकों में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के प्रभारी निदेशक हसन वारिस ने बताया कि राज्य के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। अगर वहां इस कारण आवेदन बिक्री का काम प्रभावित होता है तो सरकार इस पर विचार करेगी। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से पांच का शिक्षक बनने के लिए इंटर के साथ बीए, बीएससी, बीकॉम और बीएड या डीएड (विशेष शिक्षा) की योग्यता रखने वाले भी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति के बाद प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त छह माह का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर लेना होगा। इसमें पास करने वाले अभ्यर्थियों को विद्यालय में शिक्षक की नियुक्ति के लिए पात्रता मात्र 1.1.2012 तक ही होगी।

पटना की स्थिति
प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), 2011 के लिए आवेदन फॉर्म पटना जिले के 35 केंद्रों पर सोमवार से मिलेंगे। पिछली बार फॉर्म वितरण के दौरान हुए हंगामे व अफरा-तफरी के मद्देनजर इस बार जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय की ओर से फॉर्म वितरण के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं। एक केंद्र पर कम से कम सात से आठ काउंटर रहेंगे जिनमें महिलाओं व विकलांगों के साथ पिछड़े व अति पिछड़े वर्ग के लिए भी विशेष काउंटर की व्यवस्था रहेगी। फॉर्म सुबह नौ बजे से तीन बजे के बीच सभी केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगे। फॉर्म का वितरण 23 जुलाई तक सभी कार्य दिवस पर किया जायेगा। भरे हुए आवेदन पत्र 28 जुलाई से नौ से तीन बजे के बीच उन्हीं केंद्रों पर जमा भी होंगे। छह अगस्त को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है इसके बाद किसी भी हालत में फॉर्म जमा नहीं लिये जाएंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी को एक ही आवेदन दिया जायेगा। एक से ज्यादा आवेदन जमा करने की स्थिति में आवेदन पत्र को अस्वीकृत कर दिया जायेगा। राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर में जो फॉर्म लूट लिये गये थे उन्हें रद्द कर दिया गया है। लूटे गये फॉर्म का उपयोग करने वाले अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

यहां से लें आवेदन प्रपत्र
1. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर 2. राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर 3. राजकीयकृत केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर 4. रामलखन सिंह यादव सवरेदय उच्च माध्यमिक, पुनाइचक 5. देवीपद चौधरी शहीद स्मारक (मिलर) उच्च विद्यालय, वीरचंद पटेल पथ 6. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग 7. शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग 8. द्वारिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदिरी 9. महंथ हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजापुर मैनपुरा 10. रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, कंकड़बाग 11. राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्रनगर 12. राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिरैयाटांड 13. सर जीडी पाटलिपुत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, कदमकुआं 14. पीएन ऐंग्लो संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, नयाटोला 15. पटना कॉलेजिएट, अशोक राजपथ 16. राम मोहन राय सेमिनरी, खजांची रोड 17. एफएनएस एकेडमी, गुलजारबाग 18. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, पटना सिटी 19. राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटना सिटी 20. डीबीआरके जालान (इंटरस्तरीय), पटना सिटी 21. राजकीयकृत उच्च विद्यालय, मंसूरगंज 22. मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटना सिटी 23. एमएए उच्च विद्यालय, पटना सिटी 24. गुरू गोविंद सिंह बालिका उच्च विद्यालय, पटना सिटी 25. बलदेवा इंटर स्तरीय विद्यालय, दानापुर 26. जनकधारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानापुर 27. धनेरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, दानापुर 28. डीएवी उच्च विद्यालय, दानापुर 29. राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, पालीगंज 30. गिरिजा कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय, मसौढ़ी 31. रघुनंदन पांडे माध्यमिक विद्यालय, कैलूचक, मसौढ़ी 32. एएनएस उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाढ़ 33. जगन्नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाढ़ 34. एसएस बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाढ़ 35. राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेढ़ना, बाढ़(राष्ट्रीय सहारा,पटना,11.7.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।