मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

यूपीः20 जुलाई से टीजीटी विज्ञान का साक्षात्कार !

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) विज्ञान का साक्षात्कार 20 जुलाई से लिए जाने की संभावना है। इसके बाद संस्कृत और उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार के लिए बोर्ड शनिवार से बुलावा पत्र भेजना शुरू कर देगा। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक टीजीटी-2010 के सभी विषयों के साक्षात्कार आयोग जल्द ही खत्म करने के विचार में है। यही कारण है कि 20 जुलाई के बाद एक बार साक्षात्कार शुरू करने के बाद बीच में बंद नहीं होगा। गणित, हिंदी और अंग्रेजी के साक्षात्कार हो चुके हैं, इनमें से हिंदी का अंतिम परिणाम भी आ चुका है। बोर्ड के कार्यवाहक सचिव ने बताया कि गणित और अंग्रेजी का भी परिणाम तैयार किया जा रहा है। इसके भी जल्द ही घोषित किए जाने की संभावना है। बाकी बचे विषयों के साक्षात्कार सितंबर तक खत्म कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रधानाध्यापकों एवं प्रधानाचार्यो के पदों के लिए साक्षात्कार शुरू कर दिया जाएगा। विज्ञान विषय में 2005 परीक्षार्थियों, संस्कृत में 975 व उर्दू में 94 परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए अर्ह घोषित किया गया है। विज्ञान के बालक वर्ग में कुल 538 पद हैं, जबकि बालिका वर्ग में कुल 69 पद हैं। इसी प्रकार संस्कृत में बालक वर्ग के लिए 257 पद व बालिका वर्ग के लिए कुल 15 पद हैं। उर्दू के बालक वर्ग में 13 व बालिका वर्ग में कुल चार पद हैं(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,1.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।