मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 जुलाई 2011

बिहारःमगध विवि में पांच नये कोर्स की पढ़ाई,सिद्धार्थ महिला कॉलेज में नामांकन 20 जुलाई तक

मगध विविद्यालय के एएन कॉलेज में इस वर्ष से पांच नये कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी। कॉलेज के प्राचार्य हरिद्वार सिंह के अनुसार चालू सत्र से इन कोसरे को शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है। परम्परागत कोर्स के समकक्ष दो व स्ववित्त पोषण नीति के तहत तीन कोर्स संचालित होंगे। आग्रेनिक फार्मिंग पेस्टिसाइड कोर्स जन्तु विज्ञान में व मेन चाइल्ड वेलफेयर कोर्स भूगोल में चलेंगे। बीएससी आइटी, लाइब्रेरी साइंस व जर्मन लैंग्वेज की पढ़ाई स्ववित्त पोषण नीति के तहत होगी।
उधर,सिद्धार्थ महिला कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में 20 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा। कोर्स कोआर्डिनेटर सुनील कुमार ने बताया कि केंद्र पर प्रायोजित कोर्स स्पोकेन इंग्लीश, नर्सरी टीचर, ऑफिस मैनेजमेंट तथा एनजीओ मैनेजमेंट के प्रशिक्षण के लिए छात्राओं को 20 प्रतिशत ही शुल्क देना होगा। छह माह की प्रशिक्षण अवधि के लिए 60 सीट पर नामांकन होगा(राष्ट्रीय सहारा,पटना,13.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।