मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जुलाई 2011

मध्यप्रदेशः21 नए पॉलीटेक्निक और 18 आईटीआई शुरू होंगे

प्रदेश में नये पॉलीटेक्निक की स्थापना जरूर हो गई है लेकिन इसकी चरमराई संचालन व्यवस्था ने छात्रों के सामने खासी दिक्कत खड़ी कर दी है। ऐसे कुछ सवाल तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक में भी उठे हैं। बैठक में तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकान्त शर्मा, राज्यमंत्री महेन्द्र हार्डिया, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास के संचालक आशीष डोंगरे और जीपी श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुमार जैन, जसवंत सिंह हाड़ा और संजय शाह मकड़ई, सचिव संजय सिंह मौजूद थे। प्रदेश में अगस्त से 21 नये पॉलीटेक्निक और 18 आईटीआई शुरू होंगे। श्री शर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण के लिए 113 केंद्र शुरू किए जाएंगे। इसी सत्र से 5 संभागीय आईटीआई में निशक्तजनों की पसंद के ट्रेड भी शुरू किए जाएंगे। सभी आईटीआई के लिये भवन का निर्माण करवाने की कार्रवाई की जा रही है। इसकेअलावा सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में 36 आईटीआई का उन्नयन किया जा रहा है। पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के तहत प्रदेश में 57 आईटीआई और 97 पॉलीटेक्निक कालेज के प्रस्ताव हैं। श्री शर्मा ने कहा कि नौगांव में भी इंजीनियरिंग कालेज शुरू होगा। कब संचालित होंगी अन्य ब्रांच : बैठक में विधायक जसवंत सिंह हाड़ा ने श्री शर्मा से शुजालपुर में अस्थायी रूप से संचालित होने वाले पॉलीटेक्निक की व्यवस्था से अवगत कराया। श्री हाड़ा ने कहा कालेज में ब्रांच अधिक हैं, पर पढ़ाई दो में होती है। तब श्री शर्मा ने विधायक को आश्र्वासन देते हुए कहाकि एक साल में भवन तैयार किया जाएगा और सभी ब्रांच में नियमित अध्ययन कराया जाएगा(दैनिक जागरण,भोपाल,14.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।