मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

जम्मू-कश्मीर में खुलेंगे 22 नए डिग्री कॉलेज

जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य में 22 नए डिग्री कॉलेजों की स्थापना को अपनी मंजूरी दे दी है। राज्य के शिक्षा मंत्री अब्दुल गनी मलिक ने बताया कि इन डिग्री कॉलेजों की स्थापना केंद्र प्रायोजित योजना ‘शैक्षिक रूप से पिछड़े जिले में मॉडल डिग्री कॉलेजों की स्थापना’ के तहत की जाएगी।
मलिक ने कहा, ‘राज्य में 22 नए डिग्री कॉलेज स्थापित किए जाएंगे जो आने वाले वर्षों में उच्च शिक्षा के परिदृश्य में एक क्रांतिकारी बदलाव होगा।’
उन्होंने कहा कि शैक्षिक तौर पर पिछड़े इन इलाकों में कॉलेजों की स्थापना के लिए व्यापक सर्वेक्षण कराया गया था। इन कॉलेजों की स्थापना कुलगाम जिले के दमहाल हांजीपुर में, बारामूला के तंगमार्ग में, बडग़ाम के चरार-ए-शरीफ, करगिल के जंसकार और किश्तवाड़ के मारवाह आदि जगहों पर की जाएगी। एक महिला कॉलेज की स्थापना कुपवाड़ा जिले में की जाएगी(दैनिक ट्रिब्यून,श्रीनगर,1.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।