मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जुलाई 2011

अजमेर रेलवेःएएसएम भर्ती परीक्षा 24 को

रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर (एएसएम) के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 24 जुलाई को होगी। परीक्षा राजस्थान के चार शहरों अजमेर, जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में ली जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष वीडीएस कासवान ने बताया कि सहायक स्टेशन मास्टर के 454 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 61 हजार 366 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे गए हैं। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। भर्ती बोर्ड ने कुल 166 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इनमें अजमेर में 49, जयपुर में 46, कोटा में 46 एवं जोधपुर में 25 परीक्षा केन्द्र शामिल हैं।

डुप्लीकेट प्रवेश-पत्र 22 व 23 को
कासवान ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र नहीं मिले उनके लिए डुप्लीकेट प्रवेश-पत्र 22 एवं 23 जुलाई को अजमेर स्थित भर्ती बोर्ड कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बनाए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को आवश्यक दस्तावेजों एवं फोटो के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा। परीक्षा के दिन 24 जुलाई रविवार को प्रवेश-पत्र नहीं बनेंगे(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,5.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।