मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जुलाई 2011

उत्तराखंडः25 से 29 तक एडुसेट की ट्रेनिंग लेंगे शिक्षक

विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एडुसेट के माध्यम से पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक)विविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा। यूसैक 25 जुलाई से 29 जुलाई तक एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा जिसमें शिक्षकों को इस तकनीक की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद 30 जुलाई को देहरादून में ही इस बाबत एक कार्यशाला भी आयोजित होगी। निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. एनसी त्रिवेदी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग ने एडुसेट से पढ़ाई शुरू करने के लिए विभाग से विशेषज्ञ मांगे थे। इसी को लेकर हुई बैठक में प्रशिक्षण के बारे में तय हुआ क्योंकि अभी प्रदेश के डिग्री शिक्षकों को पांरपरिक तौर से कक्षा में ही पढ़ाने का अभ्यास है। एडुसैट के लिए उन्हें प्रशिक्षण की जरूरत समझी गई। मंगलवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में सचिव उच्च शिक्षा मनीषा पंवार समेत कई अधिकारी मौजूद थे(राष्ट्रीय सहारा,देहरादून,20.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।