मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जुलाई 2011

बिहारःमध्यमा परीक्षा का रिजल्ट 25 को

बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट 25 जुलाई को संभावित है। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया जायेगा। इसकी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच बृहस्पतिवार से की जायेगी। इसके लिए राजधानी में चार मूल्यांकन केंद्रों का चयन किया गया है। मूल्यांकन कार्य में दो हजार से अधिक परीक्षक लगाये गये हैं। दयानंद उच्च विद्यालय मीठापुर, दयानंद कन्या उच्च विद्यालय मीठापुर, बीएन कॉलेजिएट अशोक राजपथ व कमला नेहरू विद्यालय गर्दनीबाग में कॉपियों का मूल्यांकन किया जायेगा। बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सिद्धेर प्रसाद ने कहा कि कॉपियों की जांच में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। वहां किसी तरह का कोई हेरफेर ना हो सके इसके लिए विद्यालय के प्राचायरे को सख्ती बरतने का निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी मूल्यांकन केंद्रों का दौरा करेंगे। सभी परीक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,6.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।