मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जुलाई 2011

लखनऊ विविःपीजी आवेदन 25 तक

लखनऊ विश्र्वविद्यालय में पीजी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 25 जुलाई कर दी गई है। स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम आने में हो रही देरी के चलते यह कदम उठाया गया है। हालांकि रविवार को बीएससी तृतीय वर्ष का परिणाम जारी कर दिया। अब बीए, बीएससी और बी-कॉम तीनों कक्षाओं के अंतिम वर्ष का परिणाम जारी हो चुका है। लविवि के प्रवक्ता प्रो.एसके द्विवेदी ने बताया कि सभी परिणाम लविवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। लखनऊ विश्र्वविद्यालय से पीजी, एमफिल, एलएलएम, एलएलबी त्रिवर्षीय, पीजी डिप्लोमा, प्रोफिशिएंसी और डिप्लोमा करने के इच्छुक अभ्यर्थी 25 जुलाई तक प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। अभ्यर्थियों को लविवि की वेबसाइट इन पर जाकर फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया वेबसाइट पर चरणबद्ध तरीके से समझायी गई है। परीक्षा में उपस्थित अंकपत्र में अनुपस्थित बी-कॉम अंतिम वर्ष का रिजल्ट आते ही परिणामों का इंतजार कर रहे सैकड़ों विद्यार्थियों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। अंकपत्रों में बड़े पैमाने पर हुई गड़बडि़यों से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। वाणिज्य विभाग में लगभग 50 बच्चों ने शिकायत की है कि वे परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि अंकपत्र में उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया है। इसके अलावा कुछ ऐसी शिकायतें भी हैं जिनमें विद्यार्थी या उसके अभिभावकों के नाम गलत छपे हुए हैं। कुछ के तो विषय ही नहीं हैं। ऐसी ही शिकायतें बीए अंतिम वर्ष के अंकपत्रों में भी सामने आयी थीं। गलतियों वाले अंकपत्र के कारण विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है। अब छात्र-छात्राएं सुधार के लिए विभागों के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि इस बीच पीजी में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने से ऐसे विद्यार्थियों को कुछ राहत मिली है(दैनिक जागरण,लखनऊ,19.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।