मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जुलाई 2011

यूपीःआईटीआई में 30 के बाद दाखिला नहीं

प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश के लिए पांच मई को हुई प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। व्यावसायिक परीक्षा परिषद के निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने के लिए आईटीआई के प्राचायरे से मिलकर 30 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम वेबसाईट पर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में आईटीआई में प्रवेश के लिए ग्रुप एम पहली पाली में 364222 आवेदनपत्र एवं द्वितीय पाली ग्रुप बी में 27628 आवेदन मिले थे। इनमें पहली पाली में 39661 तथा द्वितीय पाली में 10623 स्थानों व दोनों को मिलाकर 50248 स्थान के लिए परीक्षा हुई। प्रवेश परीक्षा के बाद तैयार मेरिट पर राज्य सरकार के आरक्षण को लागू करते हुए अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये संस्थान व व्यवसाय के विकल्प के आधार पर जिला स्तरीय मेरिट तैयार की गयी है। इसमें प्रथम पाली के लिए 37490 तथा द्वितीय पाली के लिए 8281 अभ्यर्थियों को मिलाकर 45771 अभ्यर्थी चयनित घोषित किये गये हैं। इन अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए काल लेटर डाक के माध्यम से भेजे जा रहे हैं और चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए 30 जुलाई तक संस्थानों में अपनी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। मेरिट के आधार पर सीट के दावे को निर्धारित तिथि के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा और खाली सीटों को भरने के लिए कोई भी फैसला बाद में लिया जा सकता है(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,12.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।