मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जुलाई 2011

यूपी बीएडः30 तक फीस जमा नहीं तो सीट रद

बीएड की पहले चरण की काउंसिलिंग में सीट आवंटित होने के बाद अब तक फीस जमा न करने वाले अभ्यर्थियों को आखिरी समय दिया गया है। 14 जुलाई से अब तक काउंसिलिंग में शामिल होने वाले छात्र 30 जुलाई तक फीस जमा कर सकते हैं। सिटी कोआर्डिनेटर डॉ.पवन अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित तिथि तक फीस जमा न करने वाले छात्रों की सीट का आवंटन खत्म कर दिया जाएगा। बीएड की पहले चरण की काउंसिलिंग बुधवार को खत्म हो गई। आखिरी दिन 192001 से 210000 रैंक तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। राजधानी में 873 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जबकि 700 ने सीट लॉक की। वहीं प्रदेश में 7550 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और 5911 ने सीट लॉक की। काउंसिलिंग के आखिरी में केवल मेरठ के ही कॉलेज शेष बचे हैं। प्रदेश में सर्वाधिक 261 कॉलेज मेरठ में ही हैं। डॉ.अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को सीट लॉक करने वाले अभ्यर्थियों को गुरुवार को आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। ये छात्र 30 जुलाई तक फीस जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई से शुरू हुई काउंसिलिंग में कई छात्रों ने अभी तक कॉलेज की फीस का ड्राफ्ट जमा नहीं किया है। ऐसे सभी छात्रों के लिए भी फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई ही है। इसके बाद किसी की फीस स्वीकार नहीं की जाएगी और सीट का आवंटन रद कर दिया जाएगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,28.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।