मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जुलाई 2011

एम्स की 31 फीसदी सीटों पर एलेन के छात्र

इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में अपनी श्रेष्ठता की विशेष पहचान रखने वाले एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट, कोटा (राज.) ने 15 जुलाई को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा घोषित एम.बी.बी.एस. - 2011 की परीक्षा में भी सबसे बेहतर परिणाम दिए हैं। देश की सबसे प्रतिष्ठित इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एलेन से कुल 32 विद्यार्थी चयनित हुए हैं, जिनमें कन्फर्म मेरिट लिस्ट में 22 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जबकि 10 विद्यार्थी प्रतीक्षा सूची में चयनित हुए हैं। कुल कन्फर्म 72 चयनित विद्यार्थियों में से एलेन का सफलता दर 31 प्रतिशत है जो देश में किसी एक स्थान पर संचालित कोचिंग संस्थान में सर्वाधिक है। 1 जून को अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य, ओबीसी एवं एससी-एसटी कैटेगरी हेतु मात्र 72 सीटों के लिये देशभर के 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में लगभग 70 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें कन्फर्म एवं वेटिंग लिस्ट मिलाकर कुल 112 विद्यार्थी चयनित किये गये(अमर उजाला,दिल्ली,27.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।