मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जुलाई 2011

डीयू का सत्यवती कॉलेज : खेल कोटे के 40 दाखिले रद्द, फिर होगा ट्रायल

सत्यवती कॉलेज में खेल कोटे से हुए दाखिलों में भारी ‘खेल’ का भंडाफोड़ हुआ है। इन दाखिलों की जांच के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट में ज्यादातर दाखिलों में गड़बड़ी पाई है। रिपोर्ट में तीन खेलों को छोड़कर बाकी सभी खेलों में गड़बड़ी होने की बात कही गई है। कॉलेज प्रशासन ने भी कमेटी की सिफारिश पर खेल कोटे से हुए चार दाखिलों को छोड़कर बाकी सभी दाखिले रद्द कर दिए हैं। गौरतलब है कि सत्यवती कॉलेज की ग्रीवांस कमेटी में कुछ विद्यार्थियों ने खेल कोटे से हुए दाखिलों में गड़बड़ी की शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रशासन ने तुरंत जांच कमेटी गठित कर दी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर कॉलेज प्रशासन को सौंप दिया है। रिपोर्ट में खेल कोटे से हुए दाखिलों में भारी धांधली की बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कोटे में कुल 44 दाखिले हुए हैं और इनमें से चार दाखिले ही नियमानुसार हुए हैं। बाकी 40 दाखिलों में ट्रायल के दौरान धांधली की गई है। इनमें जूडो के 3, बॉक्सिंग के 3, खो-खो के 2, ताइक्वांडो के 2, सॉफ्टबॉल के 3, बेसबॉल के 4, नेटबॉल के 4, बॉस्केट बॉल के 3, वॉलीबॉल के 4, कबड्डी के 5, एथलेटिक्स का 1, क्रिकेट के 5 और बैडमिंटन का 1 विद्यार्थी शामिल है। कमेटी की सिफारिश पर इन सभी 40 दाखिलों को अमान्य करार देते ही दाखिला सूची रद्द कर दी गई है। कॉलेज प्रशासन अब दोबारा ट्रायल लेगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय सहारा ने पहले ही खेल कोटे के दाखिलों में गड़बड़ी की आशंका जता दी थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ट्रायल उन विद्यार्थियों के लिए गए हैं, जिन्होंने बीते एक-दो सालों से किसी खेल में भाग नहीं लिया था(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,29.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।