मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जुलाई 2011

लखनऊःपॉलिटेक्निक काउंसिलिंग में 460 को नहीं मिल सकी ब्रांच

दो दिनों के अवकाश में बाद मंगलवार को एक बार फिर शुरू हुई पॉलीटेक्निक काउंसिलिंग में 460 अभ्यर्थियों ने मनमुताबिक ट्रेड न मिलने पर सीटें लॉक नहीं कीं। राजधानी सहित प्रदेश के 13 केंद्रों पर शुरू हुई काउंसिलिंग में 1629 छात्रों ने हिस्सा लिया जबकि 1197 ने सीटें लॉक कीं। सुबह नौ बजे से ही फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में अभ्यर्थियों के आने का क्रम शुरू हो गया था। 24,001 से 28,000 रैंक वालों की शुरू हुई काउंसिलिंग में छात्रों की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले कम रही। राजकीय पॉलीटेक्निक के बहुउद्देशीय हॉल में अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। हॉल में स्क्रीन के माध्यम से छात्रों को सीटों की संख्या के बारे में बताया जा रहा था। सभी 13 केंद्रों पर बुलाए गए 4000 अभ्यर्थियों में मात्र 1629 ने अपने दस्तावेजों की जांच कराई। देर शाम तक 1197 अभ्यर्थियों ने सीटें लॉक कीं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके गोविल ने बताया कि बुधवार को 28,001 से 32,000 रैंक वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है(दैनिक जागरण,लखनऊ,20.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।