मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 जुलाई 2011

राजस्थान में इंजीनियरिंग में 50 की जगह 45% पर मिलेगा प्रवेश

इंजीनियरिंग की पढ़ाई में प्रवेश के लिए 50 से घटाकर 45 फीसदी अंक कर दिए गए हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने इंजीनियरिंग प्रवेश नियमों में बदलाव करते हुए सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 45 और एससी व एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 40 फीसदी अंक जरूरी कर दिए हैं। इससे पहले 50 फीसदी अंकों पर ही इंजीनियरिंग में दाखिला मिलता था। फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स में 45 फीसदी दाखिले पर ही इंजीनियरिंग में दाखिले की नई व्यवस्था ने तकनीकी शिक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञ सवाल कर रहे हैं कि इससे तो इंजीनियरिंग पढ़ाई की क्वालिटी में और अधिक गिरावट होगी। एक्सपर्ट रोहित कुमार कहते हैं, इंजीनियरिंग में वैसे ही क्वालिटी नहीं मिल रही है। पिछले साल 15 हजार सीटें खाली रह गई थी। एक्सपर्ट संजय कुमार बताते हैं, सीटें भी भर जाएंगी, लेकिन कॉलेजों को अच्छी क्वालिटी के स्टूडेंट्स कैसे मिलेंगे? तकनीकी शिक्षा परिषद ने तर्क दिया है कि 50 फीसदी अंक होने के कारण सीटें खाली रहने लगी थी और कॉलेजों को नुकसान हो रहा था(दैनिक भास्कर,सीकर,16.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।