मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 जुलाई 2011

यूपीःबीएड की फीस 50,250 रूपए हुई!

बीएड की फीस निर्धारण के लिए चल रही कवायद को अमलीजामा पहनाते हुए सत्र 2011-12 के लिए फीस 50,250 रुपये तय कर दी गई है। इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय समेत सभी राज्य विश्वविद्यालयों को भी पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है। पत्र के अनुसार जल्द ही शासनादेश भी जारी कर दिया जाएगा। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. एसए अली का कहना है कि इस संबंध में अंतिम निर्णय लिए जाने की जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि सत्र 2010-11 में बीएड की 30,359 रुपये निर्धारित की गई थी। इससे पहले फीस 26,500 रुपये थी। फीस निर्धारित होने के बावजूद प्राइवेट बीएड कॉलेजों ने छात्रों से 70 से 80 हजार रुपये तक की वसूली की। प्रवेश के लिए मजबूरन छात्रों को फीस से अतिरिक्त वसूली राशि भी देनी पड़ी। पिछले सत्र में इस संबंध में प्रदेश भर में सैकड़ों शिकायतें हुईं। वसूली करने वाले कई कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। सत्र बीतने के बाद शासन ने फीस के मसले को गंभीरता से लेते हुए फीस निर्धारण के लिए एक कमेटी बनाई। प्रदेश के सभी बीएड कॉलेजों से ब्योरा तलब किया गया। छात्र संख्या, फैकल्टी, खर्च आदि पर सीए की रिपोर्ट मांगी गई। लंबी कवायद के बाद आखिरकार वर्तमान सत्र के लिए फीस निर्धारित कर दी गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय में भी फीस वृद्धि से संबंधित पत्र भेजा गया है। पत्र में स्पष्ट है कि फीस निर्धारण के लिए बनाई गई कमेटी ने फीस 50,250 रुपये तय की है(दैनिक जागरण,लखनऊ,1.7.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।